Wednesday, July 19, 2023

ये सर्कस है शो तीन घंटे का

 ए भाई

जरा देख के चलो
आगे ही नही पीछे भी
दाए ही नही बाए भी
उपर ही नही
नीचे भी
ए भाई
तू जहा आया है
वो तेरा घर नही गली नही गाव नही
कुचा नही बस्ती नही रस्ता नही
दुनिया है
और प्यारे दुनिया ये सर्कस है
और सर्कस मे
बडे को भी छोटे को भी
खरे को भी खोटे को भी
दुबले को भी मोटे को भी
नीचे से उपरको उपर से नीचे से
आना जाना पडता है
और रिंग मास्टर के कोडे पर
कोडा जो भूक है
कोडा जो पैसा है
कोडा जो किस्मत है
तरह तरह नाच के
दिखाना यहा पडता है
बार बार रोना और गाना यहा पडता है
हीरो से जोकर बन जाना पडता है
ए भाई
गिरने से डरता है क्यु
मरने से डरता है क्यु
ठोकर तु जब तक खाएगा
पास कभी गम को तू जब न बुलाएगा
जिंदगी है चीज क्या नही जान पाएगा
रोता हुवा आया है रोता चला जाएगा
जरा देख के चलो
आगे ही नही पीछे भी
दाए ही नही बाए भी
उपर ही नही
नीचे भी
ए भाई
तू जहा आया है
वो तेरा घर नही गली नही गाव नही
कुचा नही बस्ती नही रस्ता नही
दुनिया है
और प्यारे दुनिया ये सर्कस है
और सर्कस मे
बडे को भी छोटे को भी
खरे को भी खोटे को भी
दुबले को भी मोटे को भी
नीचे से उपरको उपर से नीचे को
आना जाना पडता है
और रिंग मास्टर के कोडे पर
कोडा जो भूक है
कोडा जो पैसा है
कोडा जो किस्मत है
तरह तरह नाच के
दिखाना यहा पडता है
बार बार रोना और गाना यहा पडता है
हीरो से जोकर बन जाना पडता है
ए भाई
गिरने से डरता है क्यु
मरने से डरता है क्यु
ठोकर तु जब तक न तक खाएगा
पास कभी गम को तू जब न बुलाएगा
जिंदगी है चीज क्या नही जान पाएगा
रोता हुवा आया है रोता चला जाएगा
क्या है करिश्मा कैसा खिलवाड है
जानवर आदमी से जादा वफादार है
खाता है कोडा भी
रहता है भुखा भी
फिर भी वो मालिकपे
करता नही वार है
और इन्सान ये
माल जिसका खाता है
प्यार जिस से पाता है
गीत जिसके गाता है
उसके ही सीने मे भोकता कटार है
ए भाई
सर्कस
हा बाबू ये सर्कस है
और ये सर्कस है शो तीन घंटे का
पहला घंटा बचपन है
दूसरा जवानी है
तीसरा बुढापा है
और उसके बाद
मा नही बाप नही
बेटा नही बेटी नही
तू नही मै नही
ये नही वो नही
कुछ भी नही रहता है
रहता है जो कुछ वो
खाली खाली कुर्सिया है
खाली खाली तंबु है
खाली खाली घेरा है
बिना चिडिया का
बसेरा है
ना तेरा है ना मेरा है
कवी व गीतकार - नीरज, संगीत - शंकर जयकिशन, चित्रपट - मेरा नाम जोकर, गायक - मन्ना डे

No comments: